Latest News

News

ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा खेल,आईफोन वालों के लिए सब महंगा

भोपाल :  ऑनलाइन शॉपिंग में नया खेल...आईफोन वालों के लिए सब महंगा:मोबाइल मॉडल के हिसाब से बदलते हैं दाम; फूड डिलीवरी हो या कार-बाइक राइडसबमें अंतर

हमारा इशारा एक दिलचस्प और हाल ही में चर्चा में आए ट्रेंड की ओर हैडिवाइस-आधारित प्राइसिंग (Device-based pricing)
इसमें कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जैसे फूड डिलीवरी ऐप्स, कैब सर्विसेज या -कॉमर्स वेबसाइट्स) यूजर के मोबाइल या डिवाइस के आधार पर कीमतें बदलते हैं यानी अगर आप iPhone से ऑर्डर करते हैं तो दाम ज़्यादा दिख सकते हैं, और वही चीज़ Android या डेस्कटॉप से सस्ती मिल सकती है।

BJ-2589 2025-10-29 17:29:12 भोपाल
  • ऑनलाइन शॉपिंग में बड़ा खेल,आईफोन वालों के लिए सब महंगा

Related Post