News

आज का राशिफल

 मेष : चन्द्रमा छठें हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा। वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आपकी फाइनेंशियल पोजिशन अधिक सुदृढ़ रहेगी. सामाजिक स्तर पर दिन आपके अनुकूल रहेगा। कार्यस्थल पर वापस से वेतन वृद्धि की उम्मीदें जग सकती है। 
वृषभ : चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। इंडस्ट्रीज बिजनेस में न्यू मशीन खरीदने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। वर्कप्लेस पर विरोधियों से दूरी बनाते हुए आप अपने काम को अंजाम देंगे। फैमिली की प्राब्लम को आप बड़े-बुजुर्गों की सलाह से आसानी से सॉल्व कर पाएंगे। 
मिथुन : चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी। पार्टनरशिप बिजनेस में किया गया आलस्य आपके लिए भारी पड़ सकता है। वर्कप्लेस पर विरोधियों की आप पर गीद्ध की नजर रहेगी इसलिए आप किसी भी तरह की गलती नहीं करें। 
कर्क : चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी। वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस में आपको अच्छा खासा मुनाफा हाथ लगेगा। कार्यस्थल पर अपनी स्किल्स से आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब के ऑफर मिल सकते है। फैमिली में किसी के साथ वैचारिक मतभेद हैं, तो उनका अंत होगा
सिंह : चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा। वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से मार्केट में फंसे धन की प्राप्ती हो सकती है। जिससे आप बिजनस में कुछ नया करने के बारे में विचार कर सकते है। वर्कप्लेस पर आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. लव और और पार्टनर के साथ लॉंग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। 
 कन्या : चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रफुलित रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में स्मार्ट वर्क से आप अपने बिजनस को टॉप पर लाने के प्रयासों में लगे रहेंगे। अपनी आदतों को बदलने से वर्कस्पेस पर सक्सेस के नए रास्ते आपके हाथ लगेंगे। फैमिली में सभी मेम्बर का साथ मिलेगा। लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है। 
तुला : चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा नए विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ। पार्टनरशिप बिजनेस में आर्थिक लाभ को लेकर कुछ तनाव की स्थितियां बन सकती है। सामाजिक स्तर पर आप द्वारा कहें गए गलत वर्ड आपके गले की फांस बन सकते है। इसलिए आप जो भी बाले वो सोच समझ कर ही बोलें। सेहत के मामले में आप ज्यादा स्ट्रेस नहीं लें और बार-बार पानी पीते रहें । 
वृश्चिक  : चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पुरा करें। बेहतर फाइनेंस मैनेजमेंट के साथ-साथ आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के चांसेज ज्यादा बन रहे है। सोशल लेवल पर अचानक आपके खर्चों में बढ़ोतरी आपको चिंतित कर सकती है। 
धनु : चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति। वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से पॉलिटिकल लिंक का फायदा आपको अपने बिजनस में मिलेगा आपको सरकारी कॉन्ट्रैक्ट आसानी से मिलेंगे। जॉब ढूंढने वालो को उनके प्रयासों में सफलता मिलेगी, उन्हें उनकी मनचाही कम्पनी से जॉब के ऑफर लेटर प्राप्त हो सकते है ।
मकर : चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य। स्वीट, होटल, मोटेल, रेस्टोरेंट, डेयरी और बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस में कुछ नई मशिनों की खरीददारी कर रहे है, तो दोपहर 12.15 से 2.00 बजे के मध्य करें। 
कुंभ : चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती समस्या। रेडीमेड्स क्लोथ बिजनेस में कवूद की स्थिति से झुंझना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर आपको स्वयं आपके कार्यों में कमियां नज़र आएंगी जिससे आप सुधारने में जुट जाएंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बे-वजह के कार्यां से आपकी दौड़भाग ज्यादा होगी जिससे आप परेशान रहेंगे। फैमिली में प्रॉपर्टी को लेकर किसी से बहस हो सकती है। 
मीन :  चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में आऐगी तेजी।  वासी, सुनफा, और सिद्धि योग के बनने से बिजनस में किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए कोई बड़ी प्लानिंग आप बना सकते है। करियर में आपको अच्छे ऑप्शंस मिलेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आगे बढ़ेंगे। सेहत को लेकर अर्लट रहें, जंक फूड से दूरियां बनाएं रखें. फैमिली में किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है। ।
 

BJ-2589 2023-05-30 11:36:47
  • आज का राशिफल

Related Post