Latest News

News

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की कार्रवाई के बाद आज होगी सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने क्या कहा?

पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हमले के बाद केंद्र सरकार ने पहली बार सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक आज यानी 8 मई को होनी है.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर इस बैठक की जानकारी देते हुए लिखा, "सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग की कमिटी रूम: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है."

वहीं कांग्रेस ने इस बैठक को लेकर उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी दलों से बात कर उन्हें विश्वास में लेंगे.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ये पहली सर्वदलीय बैठक होगी.

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "हमने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक की मांग की थी. उसी दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. हमने उम्मीद की थी कि प्रधानमंत्री उसकी अध्यक्षता करेंगे, लेकिन किसी कारणवश प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे."

जयराम रमेश ने 8 मई को होने वाली बैठक को लेकर कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करें. इस बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. हम उम्मीद करते हैं पीएम मोदी सभी दलों से बात करके उन्हें विश्वास में लेंगे."

BJ-2589 2025-05-08 12:22:01 दिल्ली
  • पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की कार्रवाई के बाद आज होगी सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने क्या कहा?

Related Post