Latest News

News

भैरुंदा पुलिस ने वेयरहाउस मे चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार  वेयरहाउस में चोरी की 05 घटनाओं का किया खुलासा

भैरुंदा पुलिस ने वेयरहाउस मे चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार 
वेयरहाउस में चोरी की 05 घटनाओं का किया खुलासा

चोरी किए गए 22 क्विंटल मूंग सहित चोरी करने में उपयोग किया गया पिकअप वाहन कुल कीमत करीबन 10 लाख का मशरूका जप्त

फरियादी धरम सिहं पंवार ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि इनके माँ दुर्गा एग्रो वेयर हाउस हाथीघाट में दिनांक 15/02/2025 के सुबह करीबन 09.15 बजे जाकर देखा कि वेयर हाउस के जाली वाले गेट का ताला टुटा हुआ था एवं जांच करने पर कोई अज्ञात चोर दिनांक 14-15/02/2025 की मध्य रात्री मे वेयर हाउस का ताला तोडकर वेयर हाउस मे रखी शासकीय उपज मूँग के 49 कट्टे चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भैरुंदा में अपराध क्र 106/25धारा 331(4),305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस कार्यवाही-सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात मूँग चोरी करने वालो अज्ञात आरोपियो के गिरोह की गिरफ्तारी कर कठोर कार्य़वाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए एवं घटना स्थल के आसपास एवं आने जाने वाले रास्ते सहित नगर भैरूंदा में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी की पहचान की गई एवं दिनांक 27.02.2025 को मुखबिर सुचना की सूचना पर चिन्हित की गई पिकअप बोलेरा गाड़ी को तिलाडिया नहर रोड के आगे राला चींच रोड पर सडक किनारे पेड़ के नीचे से मय 06 संदेहियों के घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं पूछताछ की गई । पकड़ी गई गाड़ी को चेक किया जिसमें पीछे तिरपाल से ढकी हुई बोरियां मिली। चेक किया तो उसमे मूंग भरा हुआ था। मूंग की बोरियों के संबंध में पूछताछ की गई जो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मौके पर मिले सभी 06 संदेहियों अंकुर पिता मंशाराम इवने, रितिक पिता लच्छीराम उईके, संदीप पिता धरम सिहं इवने, रितेश पिता लच्छीराम उईके, विवेक पिता अर्जुन सिहं धुर्व, विजय सिहं पिता मदनलाल तेकाम सर्व निवासीगण ग्राम सतार थाना रेहटी सीहोर से पिकअप में रखी मूंग से भरी बोरियो के संबंध मे तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर सभी 06 संदेहियों ने हाथीघाट के पास के वेयरहाउस से मूंग की बोरियों चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो से चोरी किया गया मश्ररुका 44 बोरियां लगभग 22 क्विंटल मूँग की बोरियां सहित चोरी करने में इस्तेमाल की गई बोलेरा पिकअप क्रमांक MP37ZG0533 कुल कीमती करीबन 10 लाख रुपए का जप्त  किया गया। 
नोट—आरोपीगणो से विस्तृत पूछताछ में उनके द्वारा थाना रेहटी क्षेत्र में 02 वेयरहाउस से लगभग 200 बोरियां गेहूं, थाना गोपालपुर क्षेत्र के एक वेयरहाउस से लगभग 46 बोरियां गेहूं एवं थाना टिमरनी जिला हरदा के एक वेयरहाउस से लगभग 46 बोरियां मूंग की चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से संबंधित थानों के पुलिस स्टॉफ द्वारा विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय योगदानः- उपनिरी लोकेश सोलंकी, प्रआर0 धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर0 176 दिनेश जाट, आर0 राजीव मोरप्पो, आर0 आशीष बारेला, आर संजय थाना गोपालपुर 
विशेष भूमिका –
आर0 आनंद गुर्जर, आर0 दीपक जाटव, साइबर सेल सीहोर की रही हैं।

BJ-2589 2025-02-28 17:35:24 सीहोर
  • भैरुंदा पुलिस ने वेयरहाउस मे चोरी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार  वेयरहाउस में चोरी की 05 घटनाओं का किया खुलासा

Related Post