News

 पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट :  फडणवीस

 मुंबई l पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र की राजनीति ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एमवीए गठबंधन की सरकार में फूट के बाद शिवसेना को लेकर खूब लड़ाई हुई। अब खबर सामने आई कि 22 विधायक, नौ सांसद शिंदे की शिवसेना छोड़ना चाहते हैं, इसके बाद राजनीतिक गलियारों में खूब हल्ला मचा हुआ है। वहीं अब इस बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई का बयान सामने आया है। फडणवीस ने कहा कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है। जिस तरह का असंतोष वहां है, वैसा और कहीं नहीं है।
साथ ही सभी दावों को खारिज करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई कहा कि क्या विनायक राउत भविष्य देख सकते हैं? क्या वह फेस-रीडिंग जानते हैं? वह कुछ भी कहते हैं उसका कोई तथ्य नहीं होता। आगे उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हम अच्छा काम कर रहे हैं। विनायक राउत इस तरह की बातें कहते रहते हैं, हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं। आगे कहा कि विनायक राउत ने मेरे बारे में भी इसी तरह के बयान दिए हैं। एक दिन पहले मैंने उन्हें दो दिन का समय दिया था। मैंने अपने कानूनी सलाहकार से बात की है। अगर वह मेरे खिलाफ अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो वह खुद को कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रखें।
 

BJ-2589 2023-05-30 14:50:11 दिल्ली
  •  पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट :  फडणवीस

Related Post