Latest News

News

भैरूंदा जनपद के पिपलानी में 10 मई को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह

भैरूंदा जनपद के पिपलानी में 10 मई को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह
 
सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री का शामिल होना प्रस्तावित
 
सीहोर, 07 मई, 2025
      
      प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी में 10 मई को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। पिपलानी में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है।
 
            कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने पिपलानी में कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आगमन, निर्गमन, पेयजल, बैरिकेडिंग, पार्किंग, यातायात, भोजन, वर-वधु तथा उनके परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें।
 
कलेक्टर-एसपी तथा जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
 
      कलेक्टर श्री बालागुरू के., एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन सहित उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कार्यक्रम के‍ लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया और सभी तैयारियों को समय से पहले पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

पिपलानी और आसपास के गावों में उत्सव का वातावरण
 
            पिपलानी और आसपास के अनेक गांवों में बड़ी संख्या में बेटियों का विवाह होने के कारण गांवों में उत्सव का वातावरण हैं। पिपलानी गांव के अनेक निवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हम बहुत उत्साहित है और विवाह समारोह में हम बेटियों की धूमधाम से शादी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के पहले ही वर-वधु के घरों पर परपंरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ग्रामवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना प्रदेश सरकार की अनूठी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों की शादी धूमधाम से सम्पन्न कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी करने से हमारी बेटियों का विवाह अच्छे से खुशी-खुशी हो रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेटी का विवाह करने से बेटियों के माता-पिता अपनी बेटी की शादी में कर्ज लेने की चिंता से भी मुक्त हुए है।

BJ-2589 2025-05-07 15:35:06 सीहोर
  • भैरूंदा जनपद के पिपलानी में 10 मई को आयोजित होगा सामूहिक विवाह समारोह

Related Post