लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ पहुंची इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में।।
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गईं। उन्होंने अपने खिलाफ दायर प्राथमिकी को लखनऊ खंडपीठ में चुनौती देकर खारिज करने की मांग की है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नेहा ने इंटरनेट मीडिया पर दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने व देश की अखंडता को खंडित करने वाली पोस्ट की है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तारीख 12 मई तय की है। जस्टिस विवेक चौधरी व जस्टिस बीआर सिंह की पीठ ने नेहा सिंह राठौर की याचिका पर सुनवाई की। नेहा ने कहा है कि उन्हें दुर्भावनावश फंसाया गया है। प्रथमदृष्टया उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है।
#NehaSinghRathore