पत्रकारो कि छबि धूमिल करने कि नियत से तथाकथित पत्रकार एवं वन माफिया लिखने वाले दैनिक जागरण व नव भारत समाचार पत्र के संपादक/संवाददाता को मानहानि का नोटिस।
सिहोर/भैरूदांः दरसल बीते दिनो लाड़कुई वन परिक्षेत्र से बिना नंबर के लोडिंग पिकप वाहन से सागोंन कि सिल्लियों का परिवहन हो रहा था जिसकी खबर कबरेज कर पत्रकारो ने दिखाई और शासन प्रशासन व आम जनता तक पंहुचाई थी। खबर दिखाने के बाद वन विभाग के लोग बौखला गये और खबर कबरेज करने वाले पत्रकारो पर शासकीय कार्य मे बाधा की झूटी शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच जारी है लेकिन दैनिक जागरण व नव भारत समाचार पत्र के भैरूदां संवाददाता ने पत्रकारिता कि सभी हदे पार करते हुए ARK न्यूज़ के संपादक रियाज खान एवं ARK न्यूज़ MP ब्यूरो आमीन मंसूरी की छबि धूमिल करने कि नियत से तथाकथित पत्रकार बताते हुए वन माफिया लिख कर दैनिक जागरण एवं नव भारत समाचार पत्र मे खबर प्रकाशित कर रियाज खान एवं आमीन मंसूरी कि छबि धूमिल कर मान सम्मान को ठेस पंहुचाई है इसी को लेकर पत्रकार रियाज खान ने दैनिक जागरण के संपादक एवं स्थानीय पत्रकार नरेन्द्र खंडेलवाल व नव भारत समाचार पत्र के संपादक व स्थानीय संवाददाता अरुण सोनी को मानहानि का नोटिस भैजा।