सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज में पंजीयन के नाम पर स्टाफ करता है मरीजों के साथ अभद्रता ।।
भेरूंदा (नसरुल्लागंज) सिविल अस्पताल में मरीजो के साथ पंजीयन के नाम पर स्टाफ आए दिन मरीजों से करता है बदसलूकी ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला सिविल अस्पताल के पंजीयन कार्यालय में पंजीयन कराने से पहले मरीजो को रजिस्टर्ड आधार मोबाइल नंबर से टोकन जनरेट करना होता है उसके बाद ही पंजीयन होता है उसी को लेकर मरीजों में काफी असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि आखिर किस तरह से टोकन जनरेट की जाती है जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने एक स्टाफ भी मुहैया कराया है जिन मरीजों को टोकन जनरेट करना नहीं आती है वह स्टाफ उनकी टोकन जनरेट करने में मदद करता है पर मदद करने वाला ही मरीजो के लिए सर दर्द बन जाए तो इसमें मरीजो की क्या गलती… इस बात की जानकारी जब हमें लगी तो हम खुद पंजीयन काउंटर पर पहुंचे तो वहां पर खड़ी एक लड़की (स्टाफ) मोबाइल से टोकन जनरेट कर रही थी कुछ देर जब हमने वहां खड़े होकर देखा तो वह लड़की हर एक मरीज से अभद्र भाषा एवं चिल्ला चोट करके बात कर रही थी हमने जब उस लड़की से बात की तो वह हमारे साथ भी कुछ इसी भाषा में बात कर रही थी।
वहां मौजूद जब कुछ मरीजो