News

पत्रकारो पर दर्ज हुई FIR मे पुलिस अधिक्षक ने दिये जांच के आदेश।

पत्रकारो पर दर्ज हुई FIR मे पुलिस अधिक्षक ने दिये जांच के आदेश।
नसरुल्लागंज /भैरूदांः दरसल विगत दिनो सूत्रो से पत्रकारो को सूचना मिली थी वन परिक्षेत्र लाड़कुई मे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कि साठ गाठ से एक विना नबंर के लोडिंग वाहन से दो लोग सागोंन सिल्लियो कि अवैध सप्लाई कर रहे थे जिसकी पत्रकारो ने खबर कवरेज कर दिखाई और शासन प्रशासन तक खबर पंहुचाई।खबर दिखाई जाने के बाद वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बौखला गये और आनन फानन मे सड़यंत्र रचकर पत्रकारो के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा का एक हफ्ते बाद झूटा प्रकरण दर्ज करा दिया जिससे पत्रकारो मे रोष है।मिडिया संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जसवंत ठाकरे के नेत्रत्व मे मिडिया संघ  सीहोर के जिला अध्यक्ष नितिन जोहरी, केजी वैरागी, धर्मेंद्र राय, वृंदा विशकर्मा, रमेश वाजपाई, भैरूदां के नफीस मंसूरी, रियाज खान, फारूक खान, मुकेश,संतोष सिंह बड़ी सख्या मे पत्रकारो ने एकात्रित होकर पुलिस अधिक्षक सीहोर को आवेदन देकर, संपूर्ण घटना क्रम से अवगत कराया और निष्पक्ष जांच कि मांग की। पुलिस अधिक्षक सीहोर ने भी पत्रकारो के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्तकाल अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक को जांच के आदेश दिये।साथ ही घटना से संबधित विडियो फुटैज मिडिया संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जसवंत ठाकरे के नेत्रत्व मे IG देहात जोन एवं CCF को भी दिखाए और लाड़कुई वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को हटाकर निष्पक्ष जांच कि मांग की CCF ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्तकाल जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को जांच के आदेश दिये और पत्रकारो को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

BJ-2589 2025-01-08 20:48:03 none
  • खातेगांव के 12 मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर प्रशासन खामोश, कब होगी कड़ी कार्रवाई?

  • रेत माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस! खनिज विभाग की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने बनाया दबाव, तहसीलदार ने भी हाथ खड़े किए सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो का वना चर्चा का विषय।

  • पत्रकारो पर दर्ज हुई FIR मे पुलिस अधिक्षक ने दिये जांच के आदेश।

  • सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज में पंजीयन के नाम पर स्टाफ करता है मरीजों के साथ अभद्रता ।।

  • ARK NEWS NETWORK BHOPAL

Related Post