धर्मशाला में आज होने वाले आईपीएल मैच को लेकर चेयरपर्सन ने दिया ये अपडेट
डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरपर्सन अरुण धूमल के मुताबिक़ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज होने वाला मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानी 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होना है.
इस मैच को लेकर अनिश्चितता थी क्योंकि पाकिस्तान पर कल भारत के हमले के बाद कई भारतीय एयरपोर्ट्स पर कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन फ़िलहाल रोक दिए गए हैं. धर्मशाला का एयरपोर्ट भी उन एयरपोर्टों में से एक है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है.
आईपीएल के चेयरपर्सन अरुण धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि यह मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा.
इसके अलावा, 11 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होना है. इस मैच को लेकर धूमल ने कहा, "जहां तक पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के मैच (11 मई को) का सवाल है, यह अभी दूर है."
धूमल ने कहा कि अगर सरकार की ओर से कोई सलाह दी जाती है, तो आगे उसी के अनुसार फ़ैसला लिया जाएगा.