क्या ट्रंप दुनिया भर में दबदबा क़ायम करने के लिए ट्रेड को कर रहे हैं इस्तेमाल?
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का श्रेय लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों को जंग से रोका.
ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि, 'अमेरिका की ओर से व्यापार का हवाला देने के बाद दोनों देश संघर्षविराम के लिए तैयार हुए'
ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत मदद की. हमने ट्रेड से मदद की. हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा ट्रेड करते हैं, इसे बंद करें. अगर आप रुकेंगे तो हम ट्रेड करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे तो हम ट्रेड नहीं करेंगे."
भारत, सीज़फ़ायर में ट्रेड की भूमिका से इनकार कर चुका है
ट्रंप के इन दावों के बाद पीएम मोदी ने भी देश को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ट्रंप के इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन बाद में मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों पर टिप्पणी ज़रूर की.